Suvichar In Hindi Status: हिंदी स्टेटस

आपका Thehiddendiaries पर स्वागत है ।यहाँ आपको ५००+ Suvichar In Hindi Statusपढ़ने को मिलेंगे।सुबह सुबह हिंदी सुविचार पढ़ना एक अछि आदत है क्योंकि प्रेरणादायक सुविचार हमें एक ऊर्जा देता है जिसके कारण हर सुबह एक उमंग और जोश के साथ शुरू होता है।  जब हम अच्छे सुविचारों को पढ़ते हैं तो ये सुविचार हमारे दिमाग के लिए एक अच्छे ईंधन का काम करते हैं। दिन में पढ़ा गया एक positive thought हमारे दिमाग में उत्पन्न होने वाले बाकि विचारों को भी तरोताजा कर देता है। इसलिए इस पोस्ट पर कुछ बेहतरीन Suvichar In Hindi Status हिंदी स्टेटस  प्रस्तुत किये है जिसे आप पढ़ सकते हो या सुविचार  अपने प्रियजन अथवा स्टेटस के रूप में साझा कर सकते हो।

सुविचार कैसे डाउनलोड करें

अगर आप सुविचार डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए हमने हर सुविचार इमेज के नीचे Suvichar Download का बटन दिया है। जिस पर क्लिक करते ही सुविचार डाउनलोड हो जायेगा, जिसे आप अपने स्मार्टफोन की गैलरी(Gallery) में जाकर शेयर कर सकते हैं, WhatsApp स्टेटस लगा सकते हैं और इंस्टाग्राम, फेसबुक, twitter पर पोस्ट भी कर सकते हैं.

Hindi Status For Whatsup:

Suvichar In Hindi Status: हिंदी स्टेटस

नया दिन है नई बात करेंगे
कल हार कर सोए थे ,
आज फिर नई शुरुआत करेंगे…।

किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आये – आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं…।

शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु हैं। विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु हैं। प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु हैं…।

Suvichar In Hindi Status: हिंदी स्टेटस

किस्मत
भी उसी को राजा बनती है ,
जो खुद कुछ करने का हुनर रखता हों।

जो अग्नि हमें गर्मी देती है, हमें नष्ट भी कर सकती है, यह अग्नि का दोष नहीं हैं…।

दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो…।

Suvichar In Hindi Status: हिंदी स्टेटस

मेरी हैसियत से ज्यादा
तूने मेरे थाली में परोसा है ,
तू लाख मुश्किलें भी दे मालिक मुझे तुम पर भरोसा है…।

जिस चीज को आप चाहते हैं, उसमें असफल होना, जिस चीज को आप नहीं चाहते उसमें सफल होने से बेहतर है…।

जहाँ सूर्य की किरण हो, वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो, वहीं परिवार होता है…।

Suvichar In Hindi Status: हिंदी स्टेटस

बहुत कुछ खो कर बैठी हूं माधव,
इस बार देना तो अपनी मर्जी से देना, मेरी मर्जी चलती नहीं है यहां…।

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो, तो सूरज की तरह जलना सीखो…।

जीवन की लंबाई नहीं गहराई मायने रखती है,,,।

Suvichar In Hindi Status: हिंदी स्टेटस

लाइफ का सबसे बड़ा Comeback, फिर से खुद को खुश करना है ।

ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हम ही हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार हैं।

चिंतन करो, चिंता नहीं, नए विचारों को जन्म दो।

Suvichar In Hindi Status: हिंदी स्टेटस

|| श्री कृष्ण कहते हैं || सदैव अकेले खड़े रहने का साहस कीजिए, दुनिया ज्ञान देती है साथ नहीं ।

सुबह का प्रणाम सिर्फ परंपरा नहीं ,
बल्कि अपनेपन का एहसास भी हैं ,
ताकि रिश्ते भी ज़िंदा रहे और यदि भी बनी रहे…|

अपने आप को विकसित करें, याद रखें गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है।

Suvichar In Hindi Status: हिंदी स्टेटस

|| Karma || कर्मों का गणित बहुत सीधा है, कर भला तो हों भला ।

सफलता का मुख्य आधार ,
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है…|

अपने आप को विकसित करें, याद रखें गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है…।

Suvichar In Hindi Status: हिंदी स्टेटस

एक वक्त गुजारा है, एक गुजरना बाकी है । कुछ बिगड़ गया है , कुछ सुधारना बाकी हैं।

भाग्य उनका साथ देता है जो कठिन परिस्थितयो का सामना करके भी अपने लक्ष्य के प्रति ढृढ रहते है…।

यादो में बड़ी ताकत होती है वो कल को आज में ज़िंदा रखती है,,,|

Suvichar In Hindi Status: हिंदी स्टेटस

कलयुग चल रहा है इसीलिए यह विचार दिल से निकाल देना,
कि बिना स्वार्थ कोई आपसे मतलब रखेगा…।

समय, विश्वास और सम्मान ये ऐसा पक्षी है..। जो उड़ जाए तो वापस लौटकर नहीं आता ।

Suvichar In Hindi Status: हिंदी स्टेटस

ये दौर….
दिल बड़ा करने का नहीं,
दिमाग बड़ा करने का है..।

Life मैं प्यार का भूत चढ़ेगा तो दिल टूटेगा अगर Success का भूत चढ़ेगा तो यकीनन Record टूटेगा।

Suvichar In Hindi Status: हिंदी स्टेटस

अपना वह होता है जिसके सामने बातें खुलकर की जाती है , ना की संभलकर..।

” लकीरों से बाहर पैर तभी आते हैं जब सपने जिद में बदल जाते हैं. “

Suvichar In Hindi Status: हिंदी स्टेटस

जिस Relationship में लड़ाई होती है ना, उस relationship में हद से ज्यादा प्यार भी होता है..।

बहुत कुछ छोड़ा है मैंने ऊपर वाले के भरोसे उलझाया उसने है तो सवेरे का भी वही।

Suvichar In Hindi Status

ताजी हवा में फूलों की महक हो, पहली किरण में चिड़ियों की चाहक हो। जब भी खोलो तुम अपनी पलके उन पलको में बस खुशियों की झलक हो।

मां की तरह कोई और ख्याल रख पाए …यह तो बस ख्याल ही हो सकता है।

Suvichar In Hindi Status

कोई आपसे नाराज हैं और उसे ये गुरुर हैं कि आप उसे मना लोगे , तो उसका ये गुरुर कभी टूटने मत देना।

सुप्रभात👏
सुबह होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आता है ,
वो इंसान जिंदगी का सबसे खास इंसान होता है..।

Suvichar In Hindi Status

Life में अगर आगे बढ़ना हैं तो Selfish बनिये, selfless किताबो में ही अच्छे लगते हैं ।

कलयुग चल रहा है इसीलिए यह विचार दिल से निकाल देना,
कि बिना स्वार्थ कोई आपसे मतलब रखेगा…।

Suvichar In Hindi Status

ना किसीसे hate है ना, किसका wait हैं । हम अकेले ही खुश हैं life great हैं…।

ठोकर इसीलिए नहीं लगती कि इंसान गिर जाए, ठोकर इसीलिए लगती है कि इंसान संभल जाए..।

Suvichar In Hindi Status

हर बड़ी कामयाबी समय मांगती हैं । इसीलिए धैर्यका साथ कभी ना छोड़े।

स्वय का दर्द महसूस होना जीवित होने का प्रमान है,
और दूसरों का दर्द महसूस करना इंसान होने का प्रमाण है..।

Suvichar In Hindi Status

वक्त ही अकेला बादशाह है । इंसान तो व्यर्थ ही घमंड करता है…।

ये दौर….
दिल बड़ा करने का नहीं,
दिमाग बड़ा करने का है..।

Suvichar In Hindi Status

शब्द भी क्या चीज है , महके तो लगाओ और बहके तो घाव.

कदर और वक्त
कदर और वक्त भी कमाल के होते हैं, जिसकी कदर करो वह वक्त नहीं देता और जिसे वक्त दो वह कदर नहीं करता..।

Suvichar In Hindi Status

कदर और वक्त भी कमाल के होते हैं , जिसकी कदर करो वो वक्त नहीं देता । और जिसको वक्त दो, वो कदर नहीं करता ।

अपना किरदार इतना शानदार रखो, तुम्हारा शांत रहना लोगों के दिलों में घाव कर दे..।

Suvichar In Hindi Status

💛हे ईश्वर 💛

बस एक छोटीसी दुआ आ है , जिन लम्हों में मेरे अपने सभी मुस्कुराते हों , वह लम्हे कभी खत्म ना हो ।

परिचय नया है ,
अभी-अभी दोष दिखाई नहीं देंगे..।

Suvichar In Hindi Status

जिंदगी ऐसी ना जियो , कि लोग फरियादी करें । बल्कि ऐसी जियो की लोग तुम्हें फिर याद करें ।

अपना वह होता है जिसके सामने बातें खुलकर की जाती है , ना की संभलकर..।

Hindi Quotes For Students

Suvichar In Hindi Status

|| कडवा सच || अपनाना भी सीखो, ठुकराना भि सीखो, और जहा आपकी इज्जत नही वहा से उठकर जाना भी सीखो ..

इंसान की आधी मौत उस वक्त हो जाती है , जब उसका मनपसंद इंसान बदल जाता है..।

Suvichar In Hindi Status

टूटने का अर्थ हमेशा अंत नहीं होता , कहीं बार टूटने से जीवन की नई शुरुआत होती है ।

जिस Relationship में लड़ाई होती है ना, उस relationship में हद से ज्यादा प्यार भी होता है..।

Suvichar In Hindi Status

जो तुम्हारा जितना है न , तुम भी उसके उतने ही रहो। ज्यादा दिल की गुलामी मे , इज्जत की नीलामी हो जाती है…।

सुंदर आत्माएं सुंदर आत्माओं को पहचानती है,
सच्चे बने रहो आपके लोग आपको ढूंढ लेंगे..।

Suvichar In Hindi Status

आप जो देते हो वही पानी की आशा न करें । हर किसी के पास तुम्हारे जैसा दिल नहीं होता…।

लोग अच्छे की तलाश में,
सच्चे भी खो देते हैं..।

Suvichar In Hindi Status

Life मैं कौन आता है Important नहीं है । आखरी तक कौन रहता है , ये Important हैं…।

खुद को खुश रखो क्योंकि खुद की खुशी ही असली खुशी होती है..।

Suvichar In Hindi Status

बहुत शौक था दूसरों को खुश रखने का , होश तो तब आया जब खुद को अकेला पाया…।

जिंदगी में सब कुछ दोबारा मिल सकता है, लेकिन वक्त के साथ खोया हुआ रिश्ता और भरोसा दोबारा नहीं मिलता..।

Suvichar In Hindi Status

Invest वहां करो जहां से Return आए फिर चाहे वह पैसा हो Emotion हो या फिर Time …।

जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है , पर अपना कौन है यह वक्त ही बताता है ।

Suvichar In Hindi Status

कुछ पाना है तो स्वयंपर भरोसा कीजिए , सहारे कितने भी अच्छे और सच्चे हो , साथ छोड़ ही जाते है ।

संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुणसंपन्न नहीं होता ।
इसीलिए कुछ कमियों को नजर अंदाज करके, रिश्ते बनाए रखना। सुप्रभात

Suvichar In Hindi Status

श्री कृष्ण कहते हैं।
पाप शरीर नही करता
पाप मनुष्य के विचार करते हैं,
और गंगा विचारों को नहीं शरीर को धोती है..।

कोई सुधरता नहीं
बस पकड़े जाने पर।
अगली बार के लिए और थोड़ा चालाक हो जाता है ।

Suvichar In Hindi Status

अब किसी से कोई बहस करनेका मन नहीं करता, कोई कहे तुम गलत हों..!! हां जी मैं गलत हूं !!! तुम सही हो ..खुश रहो।।।

हमेशा मुस्कुराते रहे
कभी अपने लिए तो ,कभी अपनों के लिए।
सुप्रभात

Suvichar In Hindi Status

कुछ हादसे इंसान को इतना खामोश कर देते हैं कि, जरूरी बात कहने को भी दिल नहीं करता..।

कुछ रिश्ते ऊपर वाला बनाता है,
कुछ रिश्ते लोग बनाते हैं।
वह लोग बहुत ही खास होते हैं, जो बिना रिश्ते के रिश्ते निभाते हैं ।

 Life Status in Hindi: जीवन पर आधारित कोट्स :

Suvichar In Hindi Status

नमक जैसा किरदार बनाओ ना कोई ज्यादा इस्तेमाल करें और ना कोई आपके बिना रह सके .

आशाओं के दीपक ही जीवन में अंधकार को मिटाते हैं।

तूफानों से टकराने पर तनिक जो तस से मस न होते हैं
ज़िंदगी की नौका को वही पार साहस से करते हैं।

Suvichar In Hindi Status

|| श्री कृष्ण कहते हैं ||
जिसकी छवि मन में बसी हो , वह दूर रहकर भी हृदय की बहुत करीब रहते हैं .

आप अपने भविष्य तो नहीं लेकिन
जीने का तरीका जरुर बदल सकते हो।

सोने से तो बस नींद पूरी होती है
सपना पूरा करने के लिए तो उठना पड़ता है।

Suvichar In Hindi Status

|| दो शब्द ||
समय से भी मेहंदी होती है भावनाये , जो समझे उसी पर खर्च करो…

ज़िन्दगी में सदा ही हौसले बड़ा रखना चाहिए।
ख़ुशी हो या ग़म, हमेशा मुस्कुराना चाहिए।

लगातार चलने का नाम ज़िन्दगी है,
रुकने-थकने या हार जाने का नहीं।
सोने से तो बस नींद पूरा होती है,
सपनों को पूरा करने के लिए तो जागना पड़ता है।

Suvichar In Hindi Status

|| कडवा सच ||
अपनाना भी सीखो, ठुकराना भी सीखो, और जहा आपकी इज्जत नही वहा से उठकर जाना भी सीखो…

ज़िन्दगी भी अक्सर कमाल करती है,
कभी देती है जवाब तो कभी सवाल करती है।

ज़िंदगी में कभी खुद से तो कभी सब से लड़ना पड़ता है,
ज़िंदगी क्या है, इस सवाल को पहले समझना पड़ता है।

Suvichar In Hindi Status

कुदरत का नियम है।
चित्र और मित्र दिल से बनाओगे तो रंग खुदबखुद निखर आएंगे ।

मैंने वक्त-वक्त पर नज़रों के सामने सबके भाव बढ़ते देखे हैं।

मैंने वक्त-वक्त पर नज़रों के सामने सबके भाव बढ़ते देखे हैं।

Suvichar In Hindi Status

कुदरत का नियम है ।
किसी पर भी अटूट भरोसा नहीं करना चाहिए , क्योंकि नमक और चीनी का रंग एक जैसा ही होता है ।

पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च न करो कि पैसे को खर्च करने के लिए जिंदगी में ही वक़्त ही न मिले।

खुद के बारें में न किसी पीर से पूछो न किसी फ़क़ीर से पूछो
बस कुछ देर आँखें बंद करो, जो पूछना है अपने ज़मीर से पूछो।

Suvichar In Hindi Status

मां की तरह कोई और ख्याल रख पाए …यह तो बस ख्याल ही हो सकता है।

Read More – Suvichar In Marathi: मराठी सुविचार

आसान नहीं है मंजिल को पाना कामयाबी अभी दूर है,
पर मेहनत की डगर पर चलकर मंजिल मिलती जरूर है।

उम्मीद रखना ऊँची उड़ानों की छांव में ना खो जाना तुम,
ठोकरों से सीख लेना ज़रा सफर जारी रखना तुम।

Suvichar In Hindi Status

लकीरों से बाहर पर तभी आते हैं जब सपने जिद में बदल जाते हैं ।

कुछ दूरी चलना ही तो है
लक्ष्य तक पहुंचना ही तो है
रास्ते में मुश्किलें भी हैं
पर साथ में हिम्मत भी तो हैं।

मजबूत किरदार के लोग हालात और हाल की बजाय हल पर तवज्जों देते हैं।

Suvichar In Hindi Status

Life मैं प्यार का भूत चढ़ेगा तो दिल टूटेगा अगर Success का भूत चढ़ेगा तो यकीनन Record टूटेगा।

संघर्ष की एक है परिभाषा
जीवन में चाहे कितना भी हारें
कभी मत छोड़ें जितने की आशा।

न किसी से ईष्या रखें न किसी से कोई होड़
आपका अपना संघर्ष है आपकी अपनी दौड़

Suvichar In Hindi Status

बहुत कुछ छोड़ा है मैंने ऊपर वाले के भरोसे उलझाया उसने है तो सवेरे का भी वही।

जीवन सरल है, प्रेम करना सरल है
हारना और जीतना भी सरल है
तो फिर कठिन क्या है ?
सरल होना ही बस बहुत कठिन है

प्यार होने के लिए खूबसूरत होना जरूरी नहीं सब कुछ खूबसूरत लगने लगता है जब प्यार हो जाता है.

Suvichar In Hindi Status

तानों की भट्टी में तपकर आदमी सोना बनता है, राख नहीं ।

मन और मकान
वक्त पर साफ करना ज़रूरी है
वरना मकान में बेमतलब सामान
और मन में गलतफहमियां भर जाती हैं.

लक्ष्य सही होना चाहिए वरना काम तो दीमक भी करती है पर होता विनाश ही है उससे.

Suvichar In Hindi Status

समय, विश्वास और सम्मान ये ऐसा पक्षी है..। जो उड़ जाए तो वापस लौटकर नहीं आता ।

मौसम बदले या न बदले
हमें उम्मीद की कम से कम एक खिड़की तो खुली ही रखनी चाहिए
.

झूठी बात पर जो वाह करेंगे , बाद में वही तुम्हें तबाह करेंगे.

Read More-

Marathi Suvichar/मराठी सुविचार .

Best Motivational Quotes.

Swami Samarth quotes:स्वामी समर्थ स्टेटस मराठी.

Treading

Marathi Suvichar

Marathi Suvichar/मराठी सुविचार वाचण्यासाठी Read More बटन वर क्लिक करा - thehiddendairies.com

Marathi Suvichar

Swami Samarth Quotes:स्वामी समर्थ स्टेटस मराठी मध्ये read करण्यासाठी image वर क्लिक करा- thehiddendiaries.com

Motivational Quotes

To Read the Best Motivational Quotes to click on the image-thehiddendiaries.com

Marathi ukhane Ukhane for female

Click on the image to read Marathi Ukhane For Female -thehiddendiaries.com

More Posts